शा0औ0प्र0संस्था झाबुआ
पदनाम:- प्राचार्य
ऑफ़िस संपर्क नंबर:-07392244387
ईमेल आईडी:- pitijhabua@rediffmail.com
मध्यप्रदेष शासन तकनीकी षिक्षाए एवं कौषल विकास विभाग के द्वारा संचालित शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था, झाबुआ वर्ष 1984 से व्यवसायिक प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में आईटीआई झाबुआ में 09 ट्रेड संचालित है तथा जिले के शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था बामनिया में 04 ट्रेड संचालित है एवं वर्ष 2015 से जिले की तीन नवीन शास0 आईटीआई रामा/मेघनगर/थांदला में 01-01 ट्रेड संचालित हो रहे है।
सफलता की कहानी / उपलब्धि : –
मै गुंजन डावर मैने सत्र अगस्त 2015-16 में आईटीआई झाबुआ में व्यवसाय स्टेनोग्राफर – सेक्रेटेरियम असिस्टेंट हिन्दी मे प्रषिक्षण लिया एवं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मैने 2018 में ग्रुप 4 की संयुक्त विभागो की सीधी भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर मै आज जिला कलेक्टर झाबुआ में स्टेनोग्राफर के पद पर पदस्थ हूॅ ।
रनिंग स्कीम: –
राष्ट्रीय षिक्षुता योजनाः- जिले में योजना के अंतर्गत जिले में 13 प्रतिष्ठानों का आनलाईन पंजीयन किया गया एवं 500 का लक्ष्य पार 632 पास आउट प्रषिक्षणार्थियो का पंजीयन हुआ ।