बंद करे

योजनाएं

फ़िल्टर स्कीम श्रेणी वार

फ़िल्टर

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के कौशल संवर्धन हेतु शुरु की गई है। 15 जून 2023 को शुरु की गई इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के युवाओं को निजी संस्थानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रुप में प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किये जाएंगे। मध्यप्रदेश के ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष के मध्य है वे इस योजना में भाग लेने हेतु पोर्टल पर पंजीयन की…

प्रकाशित तिथि: 19/07/2023
विवरण देखें

शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रशिक्षण योजना।

यह योजना पिछडे वर्गो के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये शासकीय एवं निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से उनके परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण द्वारा सशक्तिकरण हेतु निः शुल्क रोजगारोन्मुखी योजना है । यह निरंतर प्रगति करे हुए प्रति वर्ष 5000 से अधिक युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रकाशित तिथि: 25/06/2020
विवरण देखें

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना ।

इस योजना में  पिछडे़ वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे व्यक्तियों जिनके परिवार की वार्षिक आय क्रिमिलियर की सीमा के अन्तर्गत है उन्हें स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु कुल 50000 हजार की सीमा तक बैंक ऋण  प्रदान किया जाता है।  योजना में  30 प्रतिशत  अधिकतम रू. 15000 हजार अनुदान का प्रावधान है ।

प्रकाशित तिथि: 24/06/2020
विवरण देखें

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ।

इस योजना में  पिछडे़ वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे व्यक्तियों जिनके परिवार की वार्षिक आय क्रिमिलियर की सीमा के अन्तर्गत है उन्हें स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु कुल 10-00 लाख की सीमा तक बैंक ऋण  प्रदान किया जाता है ।  योजना में  30 प्रतिशत  अधिकतम रू. 2-00 लाख अनुदान का प्रावधान है ।

प्रकाशित तिथि: 24/06/2020
विवरण देखें

सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन योजना

इस योजना के तहत पिछडे वर्ग के अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक, मुख्य एवं साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण करने पर क्रमशः रू. 25000, 50000 एवं 25000 तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिनन चरणों में सफलता प्राप्त करने पर योजना का लाभ प्रदान किया जात है । प्रारम्भिक, मुख्य एवं साक्षात्कार की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर क्रमश: रू. 15000, 25000 एवं 10000 रू की…

प्रकाशित तिथि: 24/06/2020
विवरण देखें

पिछड़ा वर्ग प्रावीण्य छात्रवृत्ति ( मेधावी छात्र पुरस्कार योजना)

इस योजना मे कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड में जिला स्तर पर पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी को मेधावी छात्रवृत्ति पुरस्कार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदान किया जाता है ।

प्रकाशित तिथि: 24/06/2020
विवरण देखें

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति

पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पिछड़ी जाति का उत्थान करने हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदाय की जाती है । महाविद्यालयीन व्यवसायिक तथा तकनीकी पाठयक्रमों जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग स्तर में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाती है । अभिभावक की आय सीमा वार्षिक 3,00000 रू. तीन लाख मात्र) से अधिक न हो ।

प्रकाशित तिथि: 24/06/2020
विवरण देखें

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित है । योजना का उद्देश्‍य नव उद्योगों की स्‍थापना के माध्‍यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्रों में स्‍थानीय स्‍तर पर ही रोजगार के अवसरों का सृजन करना है । यह योजना केवल उद्योग एवं सेवा क्षेत्र हेतु है । 

प्रकाशित तिथि: 23/06/2020
विवरण देखें

नंदीशाला योजना गौ-सांड प्रदाय

इस योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की स्थानीय अवर्णित / श्रेणीकृत गो-वंशीय पशुओं की नस्ल सुधार हेतु देशी वर्णित नस्ल के गौ-सांड यथा साहीवाल, थरपारकर, हरियाणा, गिर, गोलव, मालवी, निमाड़ी, केनकथा आदि नस्ल गौ-सांड के प्रदाय किये  जाते  है |

प्रकाशित तिथि: 23/06/2020
विवरण देखें

समुन्नत पशु प्रजनन कार्यक्रम मुर्रा पाडा प्रदाय

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देसी भैंसो की नस्ल मे सुधार लाना है, योजना की कुल इकाई लागत रू. 45000 है सभी वर्ग के लिये अनुदान 75 प्रतिशत् रूपयें 33750 हितग्राही अंशदान 25 प्रतिशत्  रूपयें 11250.  इस योजना अंतर्गत एक उन्नत नस्ल का प्रजनन योग्य मुर्रा भैंसा पाडा प्रदाय किये जायेगा l

प्रकाशित तिथि: 23/06/2020
विवरण देखें