बंद करे

डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम विश्‍वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, झाबुआ (म.प्र.)

विभाग का संक्षिप्त विवरण:-

मध्‍यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2015 में स्‍थापित यह इंजीनियरिंग कॉलेज राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय (मध्‍यप्रदेश राज्‍य तकनीकी विश्‍वविद्यालय) भोपाल का घटक संस्‍थान है। अनुसूचित जनजाति बाहुल्‍य झाबुआ जिले में स्‍थापित यह एकमात्र इंजीनियरिंग महाविद्यालय वर्तमान में अस्‍थाई रूप से शासकीय पोलीटेक्‍निक महाविद्यालय किशनपुरी इंदौर रोड झाबुआ में सह-अस्‍तित्‍व में स्‍थापित है। तथापि संस्‍थान का विशाल परिसर गडवाडा इन्‍दौर रोड झाबुआ में (14.44 हेक्‍टेयर) निर्माणाधीन है।

सफलता की कहानी / उपलब्धि

बी.ई. पाठ्यक्रम (चार वर्षीय) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा कम्‍प्‍यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के वर्ष 2018 तथा 2019 बैच पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके है। उत्‍तीर्ण छात्र उच्‍च अध्‍ययन/नियोजन में अग्रसर हो रहे है।

रनिंग स्कीम

कुल स्‍वीकृत (06) पाठ्यक्रमों में से वर्तमान में विभाजित दो चार वर्षीय इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे है :-
1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 60 स्‍थान
2. कम्‍प्‍यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग – 60 स्‍थान
प्रवेश के आरक्षण, शिक्षण शुल्‍क तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन‍जाति/ अन्‍य पिछडा के छात्रो को छात्रवृति मध्‍यप्रदेश शासन के नियमानुसार प्रचलित है।

विभाग के अंतर्गत आने वाली संस्‍थाओं/शाखाओं की जानकारी:- कॉलेज

विभाग प्रमुख का नाम:- डॉ. के.एस. चन्‍देल

पदनाम :- प्राचार्य

ऑफ़िस संपर्क नंबर :- 07392-244216

मोबाइल नंबर:- 9926872929, 7000198841

ईमेल आईडी:- uitrgpvjhabua@gmail.com, uitjhabua@rgtu.net