• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जल संसाधन

पदनाम:- कार्यपालन यंत्री

ऑफ़िस संपर्क नंबर :- 07392-244225

 ईमेल आईडी: eewrdjhabua@rediffmail.com

विभाग का संक्षिप्त विवरण: –

जिला अन्‍तर्गत नदी नालों पर सिंचाई तालाब/ बैराजों का निर्माण कर सिंचाई क्षमता क्षेत्र में वृद्धि करना। माही व़हद् परियोजना अन्‍तर्गत नहरों का निर्माण तथा अनुरक्षकरण कार्य करना। माही योजना में कमाण्‍ड क्षेत्र के विकास अन्‍तर्गत नालियों का निर्माण कार्य। व़हद् एवं लघु सिंचाई तालाब योजनाओं के बांध एवं नहरों का रख-रखाव कर सिंचाई हेतु जल प्रदाय करना एवं सिंचाई राजस्‍व की वसूली करना।

सफलता की कहानी / उपलब्धि : –

मातासुला बैराज योजना के निर्माण कार्य के तहत् आवश्‍यक निर्माण सामग्रियों एवं मशीनरीज का संग्रहण कर दिनांक 04.12.2018 से प्रारंभ कर दिनांक 31.03.2019 में (4 माह) लक्ष्‍य से पूर्व पूर्ण कर 355 हेक्‍टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का सृजन किया गया।