• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

परिवहन विभाग झाबुआ

पदनाम:- जिला परिवहन अधिकारी

ईमेल आईडी:-smart_jhba@yahoo.com

विभाग का संक्षिप्त विवरण:-

परिवहन विभाग मध्यप्रदेश राज्य के प्रमुख राजस्व अर्जित करने वाले विभाग में से है, वाहनों के पंजीयन, फिटनेस, परमिट, ड्रायविंग लायसेंस जारी करने के अलावा राजस्व वसूली, अवैध संचालन क विरूद्ध कार्रवाई, सडक सुरक्षा का दायित्व भी है। विभाग की अधिकांश सेवाएं लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत है। जिला कार्यालय ग्राम धन्नाडुंगरा बायपास रोड पर नवीन भवन में है।

सफलता की कहानी/ उपलब्धि :-

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शासन प्रदत्त राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति लगातार तीन वर्षो से की जा रही है। वर्ष 2018 – 2019 में झाबुआ जिला वृ़िद्ध प्रतिशत में इंदौर संभाग में प्रथम स्थान पर रहा

रनिंग स्कीम :-

 मुख्यमंत्री चालक :-

परिचालक कल्याण योजना -यह अंतर्विभागीय समन्वय पर आधारित है।

पिंक ड्रायविंग लायसेंस योजना :-

महिलाओं छात्राओं के निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस।

दिव्यांगो हेतु यात्री बसों में प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत छूट सुनिश्चित की गई है।