नंदीशाला योजना गौ-सांड प्रदाय
दिनांक : 01/04/2020 - | सेक्टर: पशुपालन विभाग मध्य प्रदेश शासन
इस योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की स्थानीय अवर्णित / श्रेणीकृत गो-वंशीय पशुओं की नस्ल सुधार हेतु देशी वर्णित नस्ल के गौ-सांड यथा साहीवाल, थरपारकर, हरियाणा, गिर, गोलव, मालवी, निमाड़ी, केनकथा आदि नस्ल गौ-सांड के प्रदाय किये जाते है |
लाभार्थी:
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के पशु पालक जिनके पास पर्याप्त कृषि भूमि के साथ न्यूनतम 5 गो-वंशीय पशुधन या जिनके पास कृषि भूमि नहीं है किन्तु 20 या उससे अधिक पशु
लाभ:
कुल इकाई लागत रुपये 25720 प्रति इकाई अनुदान रुपये 19290-00 (75 प्रतिशत) हितग्राही अंशदान रुपये 6430-00 (25 प्रतिशत) सभी वर्ग के लिये मालवी / निमाड़ी - कुल इकाई लागत रुपये 18260.00 प्रति इकाई अनुदान रुपये 13695-00 (75 प्रतिशत) हितग्राही अंशदान रुपये 4565-00 (25 प्रतिशत) सभी वर्ग के लिये
आवेदन कैसे करें
निकटतम पशु चिकित्सा संस्था पर सम्पर्क करे