बंद करे

समुन्नत पशु प्रजनन कार्यक्रम मुर्रा पाडा प्रदाय

दिनांक : 01/04/2020 - | सेक्टर: पशुपालन विभाग मध्य प्रदेश शासन

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देसी भैंसो की नस्ल मे सुधार लाना है, योजना की कुल इकाई लागत रू. 45000 है सभी वर्ग के लिये अनुदान 75 प्रतिशत् रूपयें 33750 हितग्राही अंशदान 25 प्रतिशत्  रूपयें 11250.  इस योजना अंतर्गत एक उन्नत नस्ल का प्रजनन योग्य मुर्रा भैंसा पाडा प्रदाय किये जायेगा l

लाभार्थी:

योजना सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिये है जिनके पास कम से कम 5 भैंसवंशीय पशु हो

लाभ:

योजना की कुल इकाई लागत रू. 45000 है सभी वर्ग के लिये अनुदान 75 प्रतिशत् रूपयें 33750 हितग्राही अंशदान 25 प्रतिशत् रूपयें 11250. इस योजना अंतर्गत एक उन्नत नस्ल का प्रजनन योग्य मुर्रा भैंसा पाडा प्रदाय किया जायेगा

आवेदन कैसे करें

निकटतम पशु चिकित्‍सा संस्‍था पर सम्पर्क करे l