अनुदान पर कडकनाथ चूजे का प्रदाय
दिनांक : 01/04/2020 - | सेक्टर: पशुपालन विभाग मध्य प्रदेश शासन
कुक्कुट पालन के माध्यम से हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार एवं कडकनाथ नस्ल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु l इस योजना अंतर्गत बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 कडकनाथ चूजे, खा्दान एवम औषधि देने का प्रावधान है l
लाभार्थी:
योजना सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिये l
लाभ:
योजना की कुल इकाई लागत रू. 4400 है सभी वर्ग के लिये अनुदान 75 प्रतिशत् रूपयें 3300 हितग्राही अंशदान 25 प्रतिशत् रूपयें 1100 इस योजना अंतर्गत बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 कडकनाथ् चूजे प्रदान किये जायेंगे
आवेदन कैसे करें
निकटतम पशु चिकित्सा संस्था पर सम्पर्क करे