प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित है । योजना का उद्देश्य नव उद्योगों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्रों में स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसरों का सृजन करना है । यह योजना केवल उद्योग एवं सेवा क्षेत्र हेतु है ।
लाभार्थी:
जो निम्न योग्यता रखता हो ● आयु 18 वर्ष से अधिक हो । ● आय का कोई बन्धन नहीं । ● अशिक्षित हेतु- सेवा क्षैत्र में रू. 5.00 लाख तक विनिर्माण क्षैत्र रू. 10.00 लाख तक । ● 8 वीं पास हेतु सेवा क्षैत्र में रू. 10.00 लाख तक एवं विनिर्माण क्षैत्र में रू. 25.00 तक ऋण
लाभ:
योजना से ग्रामीण तथा शहरी बेरोजगार युवाओं को निरंतर और दीर्घकालीन रोजगार प्राप्त होगा ताकि ग्रामीण क्षैत्रों से शहरी/अन्य राज्यों की ओर पलायन को रोका जा सकता है ।
आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के आवेदनकर्ता WWW.kviconline.gov.in PMEGP e-Portal (New)