बैंक ऋण एवं अनुदान पर (१०+१) बकरी इकाई का प्रदाय
दिनांक : 01/04/2020 - | सेक्टर: पशुपालन विभाग मध्य प्रदेश शासन
देशी बकरियों में नस्ल सुधार लाना l हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना, मांस तथा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना यह योजना बैंक ऋण पर आधरित है योजना की कुल इकाई लागत रू. 77456 है अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति वर्ग के लिये 60 प्रतिशत अनुदान रू. 46478 सामान्य वर्ग के लिये 40 प्रतिशत अनुदान रू. 30982 शेष बैंक ऋण l
लाभार्थी:
योजना सभी वर्ग के भूमिहीन, कृषि मजदूर, सीमान्त एवं लघु कृषकों के लिये हितग्राही को बकरी पालन का अनुभव हो l
लाभ:
अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति वर्ग के लिये 60 प्रतिशत अनुदान रू. 46478 सामान्य वर्ग के लिये 40 प्रतिशत अनुदान रू. 30982 इकाई लागत का 10 प्रतिशत हितग्राही अंशदान, शेष बैंक ऋण
आवेदन कैसे करें
निकटतम पशु चिकित्सा संस्था पर सम्पर्क करे