बंद करे

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

दिनांक : 15/06/2023 - | सेक्टर: मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के कौशल संवर्धन हेतु शुरु की गई है। 15 जून 2023 को शुरु की गई इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के युवाओं को निजी संस्थानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रुप में प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किये जाएंगे। मध्यप्रदेश के ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष के मध्य है वे इस योजना में भाग लेने हेतु पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। साथ ही ऐसे निजी व्यवसायिक संस्थान जिनके पास PAN और GST पंजीयन है वे इस योजनांतर्गत नियोक्ता के रुप में पंजीयन कर उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी पोर्टल पर प्रकाशित कर सकते है। पंजीयन उपरान्त नियोक्ताओं द्वारा प्रकाशित उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार युवाओं का चयन किया जाएगा। 1 अगस्त 2023 से चयनित युवाओं को नियोक्ताओं द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है। 1 सितंबर 2023 से युवाओं को मासिक स्टाइपेण्ड का वितरण किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त युवाओं को प्रमाण भी प्रदान किये जायेंगे। अधिक जानकारी अथवा पंजीयन हेतु आधिकारिक पोर्टल www.mmsky.mp.gov.in  का अवलोकन करें।

लाभार्थी:

जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो। जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों। जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो।

लाभ:

उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण व्यवसायिक प्रशिक्षण के दौरान मासिक स्टाइपेण्ड। मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।

आवेदन कैसे करें

http://www.mmsky.mp.gov.in/