आचार्य विदया सागर गौसंवर्धन योजना
दिनांक : 01/04/2020 - | सेक्टर: पशुपालन विभाग मध्य प्रदेश शासन
इस योजना का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन में वृद्धि, हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना, प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता सुनिश्चित करना इस योजना अंतर्गत हितग्राही 5 से 10 दुधारू पशु (गौवंश – भैंसवंश) के लिये आवेदन कर सकता है यह योजना बैंक ऋण पर आधरित है इस योजना अंतर्गत उन्नत नस्ल के पशु प्रदेश के बहार से क्रय करने का प्रावधान है
लाभार्थी:
सभी वर्ग के सीमांत एवं लघु कृषक l जिनके पास कम से कम 1 हेक्टर जमीन हो
लाभ:
प्रति इकाई अनुदान अ.ज.जा./ अ.जा. हेतु इकाई लागत का 33 प्रतिशत (अधिकतम 2 लाख) सामान्य वर्ग हेतु इकाई लागत का 25 प्रतिशत (अधिकतम 1.50 लाख), 10 प्रतिशत अंशदान, शेष बैंक ऋण
आवेदन कैसे करें
निकटतम पशु चिकित्सा संस्था पर सम्पर्क करे